NYAY Yojana: खुशखबरी! इस राज्य सरकार ने किसानों के खातों में भेजे कुल 1745 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 लाख से अधिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक और किस्त जारी कर दिया है. इस योजना के तहत राज्य के 26 लाख 21 हजार किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप 1745 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है.

Advertisement
Rajeev gandhi nyay yojana Rajeev gandhi nyay yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

NYAY Yojana: देश में खेती किसानी पर निर्भर रहने वाले किसानों की संख्या 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवनस्तर सुधारने के लिए सरकार की तरफ से मदद भी की जाती है. छत्तीसगढ़ सरकार भी अपने यहां के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से आर्थिक मदद दे रही है.

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना

Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 लाख से अधिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक और किस्त जारी कर दिया है. अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित योजनाओं को लेकर सराहना की है.

उन्होंने पत्र लिख कर कहा मुझे यह जानकर खुशी हुई कि राजीव गांधी की जयंती पर 26 लाख से अधिक किसानों को इस योजना के तहत दूसरी किस्त जारी कर दी गई. राजीव गांधी न्याय योजना कोविड महामारी के दौरान किसानों के लिए काफी फायदेमंद रही है.

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी तारीफ करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. छोटे किसान, दलित, आदिवासी, ओबीसी, महिलाएं, समाज के हर वर्ग को छत्तीसगढ़ सरकार के जन-समर्थक एजेंडे से फायदा हुआ है.

Advertisement

किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई इतनी राशि

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 26 लाख 21 हजार किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप में कुल 1745 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई है. इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12 हजार 920 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी दी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement