दाल की बढ़ती कीमतों पर लगेगी लगाम! इन लोगों के खिलाफ सख्त हुई केंद्र सरकार

दाल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार सख्त हो गई है. अरहर, तुवर समेत सभी दालों के स्टॉक की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कमिटी बना दी गई है. इस कमिटी की अध्यक्षता उपभोक्ता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव निधि खरे करेंगी. दाल को स्टोर कर बाजार में जारी न करने वालों खिलाफ कार्रवाई के निर्दश भी जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
Hike in pulses price Hike in pulses price

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

देश में दाल की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. तमाम कोशिशों के बाद भी सरकार अरहर, तुवर समेत अन्य दालों के रेट में हो रहे इजाफे को नहीं रोक पा रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने दालों के स्टॉक की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कमिटी बनाई है. इस कमिटी की अध्यक्षता उपभोक्ता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव निधि खरे करेंगी. सरकार ने ये कदम दाल को जबर्दस्ती स्टोर करने से रोकने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उठाया है.

Advertisement

क्यों दाल के रेट में लगातार हो रहा है इजाफा

सरकार का कहना है कि हाल के महीनों में पर्याप्त मात्रा में दालों का आयात देश में किया गया है. इसके बावजूद भी कीमतें बढ़ रही हैं. ऐसा दाल का गैरकानूनी भंडारण करने के चलते हो रहा है. सरकार के निर्देश के बाद अब केंद्र के अधिकारी सीधे केंद्र और राज्यों के बीच दाल के स्टॉक की स्थिति को मॉनिटर करेंगे. इस दौरान दाल को बाजार में जारी न कर स्टोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आयात पर 10% रियायत भी दी गई थी

बता दें कि सरकार ने दाल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए उसप एसेंशियल कमोडिटी के तहत आयात पर 10% रियायत भी दी थी. सरकार का कहना है कि नॉन एलडीसी देशों से पर्याप्त मात्रा में दालों का आयात हो रहा है. इससे दाल के रेट को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

दाल को स्टोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

बता दें सरकार को शिकायत मिली थी कि आयात करने वाले पर्याप्त मात्रा में दालों को बाजार में जारी नहीं कर रहे हैं. इसके चलते कीमतें बढ़ रही हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों से भी दाल से स्टोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement