किसानों को बड़ी राहत! ड्रोन से मिनटों में होगा छिड़काव, सब्सिडी के साथ मिलेंगे कई फायदे

किसान ड्रोन की मदद से अपनी फसलों पर कीटनाशी और फफूंदनाशी आदि का छिड़काव तेजी और सटीकता से कर सकते हैं. इससे न केवल समय और लागत की बचत होती है, बल्कि उत्पादन और मुनाफा भी बढ़ सकता है. बिहार सरकार कृषि ड्रोन छिड़काव योजना की मदद से किसानों को लाभ देने जा रही है. आइए जानते हैं इस योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं?

Advertisement
बिहार के किसानों को कृषि ड्रोन छिड़काव योजना का फायदा मिलेगा. (Photo: Pixabay) बिहार के किसानों को कृषि ड्रोन छिड़काव योजना का फायदा मिलेगा. (Photo: Pixabay)

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • बिहार,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बिहार सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए कृषि ड्रोन छिड़काव योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं. इस योजना में ड्रोन तकनीक की मदद से फसलों पर कीटनाशी, फफूंदनाशी, खरपतवारनाशी, पादप वृद्धि नियामक और तरल उर्वरक (नैनो यूरिया, नैनो DAP, NPK तथा सूक्ष्म पोषक तत्व) का सटीक छिड़काव किया जाएगा. यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी बल्कि फसल की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करेगी.

Advertisement

बिहार कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इस योजना की जानकारी दी है. बिहार कृषि विभाग के मुताबिक, कृषि ड्रोन छिड़काव योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 27,666 एकड़ फसलों पर ड्रोन के माध्यम से सफलतापूर्वक छिड़काव किया गया है.

किसानों को मिलेगी सब्सिडी

कृषि ड्रोन छिड़काव योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. निर्धारित छिड़काव शुल्क पर 50% सब्सिडी उपलब्ध होगी, जिसमें अधिकतम ₹240 प्रति एकड़ तक का भुगतान सरकार करेगी, जबकि शेष राशि किसानों को देनी होगी. इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं जो बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर पंजीकृत हैं. बिहार के किसान कहीं से भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जानें लाभ
कृषि ड्रोन छिड़काव योजना किसानों के लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो सकती है. इस योजना की मदद से कम समय में अधिक क्षेत्र को कवर किया जा सकता है, जिससे श्रम और लागत दोनों में कमी आती है. ड्रोन तकनीक के माध्यम से फसलों पर समान और सटीक छिड़काव संभव होता है. इससे कीटनाशी और उर्वरक का प्रभाव बेहतर तरीके से दिखाई दे सकता है.

Advertisement

इसकी मदद से फसल उत्पादन में वृद्धि और गुणवत्ता भी बेहतर हो सकती है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा मिल सकता है. किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए बिहार कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement