यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, पहली बार MSP पर होगी बाजरा की खरीद

उत्तर प्रदेश में पहली बार बाजरा की खरीद सरकारी केंद्रों पर की जाएगी. इसके लिए किसानों के लिए किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल से खाद विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य होगा. किसानों को मक्का और बाजरा खरीद का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा.

Advertisement
 Uttar Pradesh government to procure millet at MSP Uttar Pradesh government to procure millet at MSP

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में मक्का के साथ अब बाजरा के खरीद के लिए भी सरकार पूरी तरह से तैयार है. यह पहला मौका होगा जब बाजरा की खरीद सरकारी केंद्रों पर की जाएगी. इसके लिए एमएसपी भी तय कर दी गई है. मक्का का एमएसपी 1962 व बाजरा का 2350 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकार के आदेश के मुताबिक 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर यह खरीद जारी रहेगी.

Advertisement

कहां कराना होगा पंजीकरण

इसके लिए किसानों के लिए किसी भी जन सुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल से खाद विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य होगा .किसानों को मक्का और बाजरा खरीद का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा.

इन बातों का किसान रखें ध्यान

किसान ध्यान रखें कि उन्हें जिस भी खाते में खरीद का भुगतान प्राप्त करना हो, उसे आधार से जरूर लिंक करा लें. इसके अलावा अगर खरीद संबंधी किसी भी तरह की परेशानी सामने आती है तो वे सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-1800-1800-150 या संबंधित जिले के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

पिछले साल भी सरकार ने खरीद का किया था ऐलान

बता दें कि सरकार ने पिछले वर्ष भी एमएसपी पर बाजरा की खरीद का ऐलान किया था. लेकिन सरकार खरीद प्रकिया को अमली जामा नहीं पहना पाई, लेकिन इस बार सरकार पूरी तैयारी के साथ एमएसपी पर मक्के और बाजरे की खरीद की शुरुआत कर रही है.

Advertisement

किसानों को होगा लाभ

सरकार के इस बड़े ऐलान से बाजरा किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा. इससे पहले बाजरा की खरीद एमएसपी पर नहीं होने की वजह से किसान को सही मार्केट नहीं मिल पाता है. जिससे किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती थी. लेकिन सरकार के इस फैसले किसानों बाजरा की खेती करने को प्रोत्साहित होंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement