scorecardresearch
 

Shubman Gill, World cup 2023: शुभमन गिल की फॉर्म से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने भी किया निराश

इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट खो दिए. गिल डेंगू के चलते शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे. वापसी के बाद इस स्टार ओपनर के फॉर्म में गिरावट आई है.

Advertisement
X
शुभमन गिल
शुभमन गिल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. 29 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार छठी जीत रही. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो चुका है.

मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत को 9 विकेट पर 229 रन ही बनाने दिए. मिड ब्रेक के समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम टारगेट को चेज कर लेगी, लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदों के सामने अंग्रेजों के हौसले पस्त हो गए. जीत के बावूजद भारत को इस मैच से कुछ सीख जरूर मिलेगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

गिल-कोहली पावरप्ले में हुए आउट

भारतीय टीम पहली बार इस वर्ल्ड कप में पहले बैटिंग करने उतरी थी. ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि भारतीय टीम की शुरुआत शानदार होगी, लेकिन पावरप्ले में ही उसने दो विकेट खो दिए. सबसे पहले शुभमन गिल को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आउट किया. गिल इन-स्विंगिंग गेंद की लाइन को पहचानने में विफल रहे और बॉल बल्ले को छूकर विकेट्स पर जा लगी. गिल सिर्फ 9 रन बना पाए.

Advertisement

गिल के बाद भारत ने इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली ने डेविड विली की शॉर्ट गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर से मारने की की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को अच्छी तरह से टाइम करने में असफल रहे. गेंद 30 गज के दायरे से आगे नहीं जा सकी और बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच लपक लिया. विराट कोहली से इस तरह के शॉट की भारतीय फैन्स ने उम्मीद नहीं की थी. कोहली अपनी पारी की शुरुआत में आक्रामक शॉट्स खेलने से परहेज करते हैं. कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह खाता नहीं खोल पाए.

गिल के बल्ले से निकले 104 रन

देखा जाए तो मौजूदा वर्ल्ड कप में शुभमन गिल चार मैचों में सिर्फ 104 रन बना पाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 16 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 53 रनों की पारी खेली. फिर न्यूजीलैंड के विरुद्ध वह 26 रन ही बना पाए. गिल डेंगू के चलते शुरुआती दो मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. वापसी के बाद से उनके फॉर्म में गिरावट आई है. गिल को जल्द से जल्द फॉर्म में लौटना होगा.

उधर विराट कोहली दूसरी बार शुरुआती पावरप्ले में आउट हुए. इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी 10वें ओवर में चलते बने थे. हालांकि पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबलों को छोड़ दिया जाए, तो कोहली ने बाकी के चारों मैचों में जमकर रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के नाम पर 6 मैचों में 88.50 की औसत से 354 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. कोहली टीम इंडिया के अहम कड़ी हैं, ऐसे में उन्हें आगे आने वाले मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ की गई गलती को रिपीट करने से बचना होगा.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन विकेट्स गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के दम पर भारत सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा था. यदि नॉकआउट मैचों में भारत ने ऐसी ही बैटिंग की, तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. यह अच्छी बात रही कि लगातार हार के चलते इंग्लैंड की टीम का आत्मविश्वास गिरा हुआ था, ऐसे में वह लक्ष्य के बिल्कुल भी करीब नहीं पहुंच सका.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement