Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन जंग बीतते दिनों के साथ और ज्यादा खूनी होती जा रही है. अब रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन की तरफ से उसपर हमला हुआ है, जिसमें एक रूसी नागरिक की मौत हो गई है, वहीं छह लोग जख्मी हैं. जख्मी लोगों में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है. कीव में जंग के हालातो के बीच एक भारतीय होटल के मालिक हैं जो कई दिनों से लोगों को लंगर बांट रहे है. आजतक संवाददाता ने बात की होटल मालिक कुलदीप से और जाना कि ऐसा वो कब से और क्यों कर रहे हैं. जंग के बीच जहां हर कोई वहां से सुरक्षित लौट जाना चाहता है वहीं कुलदीप बेघर भूखे लोगों की मदद कर रहे हैं.