Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच जंग और भीषड़ होती जा रही है. सूत्रों की मानें तो यूक्रेन में हर घंटे कहीं ना कहीं से बम गिरने की आवाज़ आती है. कई शहरों को यूक्रेन की सेना ने वापस कब्जे में ले लिया है. अब बेलारूस में रूस को वार्ता की टेबल पर भी आना पड़ा है. आखिर कैसे 3 तीन दिन की जंग में यूक्रेन ने युद्ध को यू-टर्न कर दिया है? ऐसे में हम आपको बता रहे हैं यूक्रेन की 'युद्ध नीति'. इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन 7 कदमों के बारे में जिनसे दुनिया हैरान और पुतिन परेशान होने लगे हैं. देखिए.