ओबामा राष्ट्रपति कम अपने साथ काम करने वालों के दोस्त ज़्यादा नज़र आ रहे हैं. उनका अंदाज़ चर्चा में है. सिर्फ बदलाव और उम्मीद का नारा ही बुलंद नहीं करते ओबामा बल्कि उसे अपने हर काम हर अंदाज में आज़माते भी हैं. लेकिन तमाम दरियादिली के बावजूद काम के मामले में ओबामा बेहद सख्त भी हैं.