तुर्की के हक्कारी प्रांत में मिलिट्री हेलीकॉप्टर को मार गिराए जाने का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि हमले में रूस में बने सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल लॉन्चर का इस्तेमाल हुआ. इस हमले के बाद हेलीकॉप्टर हवा में ही दो हिस्सों में बंट गया. और आग लगने के साथ ही चंद पलों में वो जमीन पर आ गिरा. हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक हमलावर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़े थे.