अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना राज आते ही नए नियमों को जबरन लागू कर दिया. नतीजतन, अब ये मर्दों का मुल्क बनकर रह गया है और महिलाओं के हिस्से हद दर्जे की बेबसी ही रह गई है. क्या हैं इस मुल्क के ताजा हालात और महिलाएं कैसे बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं, जाननें के लिए देखें ये वीडियो.