रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे हैं. (Photo: Social Media) Putin In India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन का विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करेंगे.
कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं, जिसमें S-400 मिसाइल सिस्टम खरीद शामिल है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत का आखिरी दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था यानी रूस-यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आ रह हैं.
राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है. 2000 में राष्ट्रपति पुतिन और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की थी. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज से जुड़ें रहें:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गीता भेंट की. उन्होंने रूसी भाषा में पुतिन को गीता भेंट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका जोरदार स्वागत किया. अब पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत की तस्वीर एक्स पर शेयर की हैं. जिनमें दोनों के बीच गर्मजोशी दिख रही है. इन तस्वीरों को साझा कर पीएम ने एक्स पर लिखा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस समय 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का प्राइवेट डिनर थोड़ी देर में शुरू होने वाला है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत कर खुश हूं. आज शाम और कल हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. भारत और रूस की दोस्ती की हमेशा उम्मीदों पर खरी उतरी हुई है, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा पहुंचा है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक ही गाड़ी से PM आवास पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन प्राइवेट डिनर करेंगे. यह डिनर थोड़ी देर में होगा.
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर पुतिन से मिलने के फैसले का उन्हें अंदाजा नहीं था. रूस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे.
रूस के राष्ट्रपति भारत पहुंच गए हैं. उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने गले लगाकर अपने दोस्त पुतिन का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ एक ही कार से रवाना हुए.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. उनके विमान की पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो चुकी है. उन्हें रिसीव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है. इस बिजनेस डेलिगेशन में राजेश शर्मा भी हैं, जिनकी रूस में एक बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी है. वह 34 वर्षों से रूस में रह रहे हैं. रूस की फार्मा कंपनियों को भारत के साथ बड़े समझौते करने की उम्मीद है. पुतिन के भारत पहुंचने से पहले रूस के कई मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं.
(इनपुट: मिलन शर्मा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करेंगे. किसी भी वक्त पुतिन का प्लेन लैंड कर सकता है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्लेन की भारतीय एयरस्पेस में एंट्री हो चुकी है. थोड़ी ही देर में वह पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति को पालम एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह एक ही कार से रवाना हो सकते हैं. दोनों नेता एक ही कार से पीएम मोदी के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर जा सकते हैं, जहां पीएम मोदी के साथ उनका प्राइवेट डिनर होगा.
(इनपुट: प्रणय उपाध्याय)
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी करेंगे. इसे लेकर पालम एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर में भारत पहुंच रहे हैं. उनकी यह यात्रा आर्थिक सहयोग को बहुत मजबूत करने में लंबा रास्ता तय करेगी. राष्ट्रपति पुतिन बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ यात्रा पर आ रहे हैं. भारत-रूस के साथ व्यापार घाटे को कम करने की उम्मीद कर रहा है. भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए कई रास्ते तलाशे जा रहे हैं, विशेष रूप से दवाइयों, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पादों (समुद्री उत्पादों सहित) के क्षेत्र में. भारतीय कारोबारियों और उत्पादों को रूस में बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे रोजगार सृजन को बल मिलेगा और हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ेगी. जहाजरानी, स्वास्थ्य सेवाओं, उर्वरकों और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई समझौते और एमओयू होने की उम्मीद है. जन-जन के बीच संबंधों, मॉबिलिटी पार्टनरशिप, संस्कृति एव वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में भी अधिक सहयोग देखने को मिलेगा.
रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई को मानेकशॉ सेंटर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के उनके समकक्ष आंद्रेई ने नेशनल वॉर मेमोरिय पर पुष्पचक्र अर्पित किए. रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई आज मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सैन्य एवं सैन्य-तकनीकी सहयोग पर मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.
व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. ये भारत और रूस के बीच होने वाली वार्षिक बैठक है, जो अमूमन दिसंबर में आयोजित होती है और भारत और रूस बारी-बारी से इसकी मेजबानी करते हैं. इस दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और Su-57 फाइटर जेट सहित डिफेंस डील पर चर्चा होगी. तेल की सप्लाई बढ़ाने और न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टकर में सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक बढ़ाकर 100 अरब डॉलर ले जाने का मकसद है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आज भारत पहुंच रहे हैं. आज पीएम मोदी के साथ प्राइवेट डिनर के बाद पुतिन का कल सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा.
पांच दिसंबर सुबह 11 बजे- राष्ट्रपति भवन में स्वागत
सुबह 11.30 बजे - राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे.
11.50 बजे - हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ मीटिंग
दोपहर 1.50 बजे - हैदराबाद हाउस में प्रेस स्टेटमेंट्स
शाम 7 बजे- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन की मीटिंग
रात 9 बजे - रूस के लिए भारत से रवाना
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है. उमर ने कहा कि भारत के रिश्ते हमेशा से रूस के साथ बेहतर रहे हैं और बेहतर रहेंगे. उन्होंने कहा कि रूस ने हमेशा भारत का साथ निभाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत और रूस के बेहतर रिश्ते यूक्रेन में युद्ध समाप्त करा सकते हैं तो वह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. वह आज शाम 6.35 बजे नई दिल्ली में लैंड करेंगे. इसके बाद शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर मीटिंग करेंगे.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन कुछ ही घंटों में भारत पहुंचने वाले हैं. उनसे पहले रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसाव दिल्ली पहुंच गए हैं. पालम में एयरफोर्स स्टेशन पर भारत के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने उनकी अगवानी की. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी वहां मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलोउसाव भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (IGC-M&MTC) की 22वीं बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में दोनों देश रक्षा क्षेत्र में चल रहे बहुस्तरीय सहयोग, सैन्य और सैन्य तकनीकी भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा करेंगे. साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा करेंगे.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज शाम लगभग 6.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. साल 2022 में रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वह पहली बार भारत आ रहे हैं. वह इससे पहले 2021 में भारत आए थे.