अपने मजाकिया ट्वीट के लिए मशहूर पुणे पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. उसने एक मोटर साइकिल का चालान काटते हुए लिख दिया, ऐसे कैसे चलेगा खान साहब..!
2/11
दरअसल, एक यूजर ने पुणे पुलिस को एक फोटो टैग करते हुए ट्वीट किया, 'खानसाब बिना हेल्मेट के और फैंसी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं.'
दिलचस्प बात यह थी कि यूजर ने जिस शख्स की फोटो ट्वीट की थी उसकी नंबर प्लेट पर 'खानसाब' लिखा था. इसके बाद पुणे पुलिस का जो जवाब था, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
3/11
पुणे पुलिस ने लिखा,
'खान साब को कूल भी बनना है,
खान साब को हेयरस्टाइल भी दिखानी है,
खान साब को हीरो वाली बाइक भी चलानी है,
पर खान साब को ट्रैफिक नियम फॉलो नहीं करने,
ऐसे कैसे चलेगा खान साब?'
Advertisement
4/11
इसके बाद पुणे पुलिस ने उस शख्स पर कार्रवाई करते हुए उसका चालान काट दिया और उसका चालान नंबर भी पोस्ट कर दिया.
5/11
पुणे पुलिस का यह जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग पुणे पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग कर उस फोटो को वायरल भी कर रहे हैं.
6/11
यह पहला मौका नहीं है जब पुणे पुलिस का इस तरह का ट्वीट वायरल हुआ है. इससे पहले ने एक शख्स को रिप्लाई किया था जब वह ट्विटर पर महिला का नम्बर मांग रहा था.
7/11
दरअसल, एक महिला ने पुणे पुलिस को एक ट्वीट पर टैग करते हुए धनोरी पुलिस स्टेशन का नंबर मांगा और कहा कि जल्दी दीजिए.
8/11
पुणे पुलिस ने उस लड़की को जवाब देते हुए पुलिस स्टेशन का नंबर शेयर कर दिया. इसके बाद एक यूजर ने उस पर रिप्लाई कर दिया.
9/11
Abirchiklu नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर यूजर ने पूछा था, 'क्या
मुझे उस महिला का नंबर मिल सकता है?' इसके बाद पुणे पुलिस का जो जवाब था
वो गजब का था.
Advertisement
10/11
पुणे पुलिस ने लिखा, 'सर, फिलहाल हम आपका नंबर जानने के लिए काफी इंट्रेस्टेड हैं ताकि यह समझा जा सके कि महिला के नंबर में आप क्यों इंट्रेस्टेड हैं'
इतना ही नहीं पुणे पुलिस ने यह भी लिखा कि आप हमें डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते हैं, हम निजता का सम्मान करते हैं.
11/11
इसके बाद तो फिर पुणे पुलिस का यह जवाब भी वायरल हुआ था.