यूनिवर्सिटी आने वाली छात्राओं ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें भी गेट पर अक्सर इस तरह से यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है मगर कोई कार्रवाई नहीं होती है. पुलिस ने कुछ नंबर दिए हैं और एहतियात के तौर पर कहा है कि फोन को अटेंड न करें. यह नंबर मोबाइल पर आते हैं सीधे पुलिस को फोन करें. यह नंबर हैं + 1226 793 577, + 92310 773 052, + 1052 428 332,+ 1313 497 930.
डरी हुई महिला टीचरों ने राजस्थान के डीजीपी से मुलाकात की है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिलने का समय मांगा है. राजस्थान के इतिहास में यह पहली घटना है कि इस तरह से एक साथ करीब डेढ़ सौ महिलाएं इस तरह से प्रताड़ित हुई हैं.