scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं

हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 1/11
दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक हवाई द्वीप का किलाऊ ज्वालामुखी फट गया है. हवाई द्वीप की तस्‍वीरें दुन‍िया को दहला रही है.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 2/11
भले ही दुन‍िया के लोगों के लिए यह बेहद डरा देने वाली घटना है, लेकिन हवाई के लोग पहले भी ऐसी घटनाओं से दो चार हो चुके हैं. ज्‍वालामुखी विस्‍फोट को लेकर हवाई द्वीप पर कई मान्‍यताएं हैं.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 3/11
यहां के लोग ज्‍वालामुखी को देवी मानते हैं. यही वजह है कि वे इस ज्‍वालामुखी से निकलने वाले लावा के सामने चढ़ावे के तौर पर खाने की चीज या कुछ बहुमूल्‍य चीजें रख देते हैं. लीलानी स्टेट्स में जगह जगह ऐसी चीजें रखी देखी जा सकती है. हवाई के लोग इस देवी को पेले नाम से पुकारते हैं और मान्‍यता है कि पेले, आग की देवी की कृपा से ही हवाई द्वीप का जन्‍म हुआ.
Advertisement
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 4/11
वहीं ज्‍वालामुखी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ज्‍वालामुखी से निकले लावे की वजह से 35 से ज्‍यादा इमारतें तबाह हो चुकी हैं.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 5/11
लावा अब तक 387,500 स्क्वायर फीट जगह से अध‍िक इलाके में फैल चुका है. धीमी गति से लावा आगे की ओर बढ़ रहा है. अभी कहा नहीं जा सकता कि लावा कहां तक फैलेगा.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 6/11
एक्‍सपर्ट के अनुसार 1955 में जब लावा निकला था तो लगातार 88 दिन तक फैलता चला गया था और 4 हजार एकड़ इलाके को तबाह कर द‍िया था.  इस वजह ज्‍वालामुखी से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से घर खाली करने को कहा गया है. हजारों लोग घर छोड़ कैंप की ओर बढ़ रहे हैं.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 7/11
लावा और ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के कारण बने वे भूकंप जो सोमवार से पहले आए थे. 24 घंटे में 142 से ज्‍यादा भूकंप आए थे. इसमें एक भूकंप की तीव्रता 6.9 रही जो 1975 के बाद इस इलाके में सबसे शक्‍त‍िशाली भूकंप था.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 8/11
ज्‍वालामुखी से निकले लावा की चपेट में आने से उताह की एक प्रेगनेंट हाइकर की मौत भी हो गई है.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 9/11
सबसे एक्‍ट‍िव ज्‍वालामुखी किलाऊ है. ये 1983 से लगातार लावा उगल रहा था और आख‍िरकार बड़े व‍िस्‍फोट के साथ फट गया. यह ज्वालामुखी 6 लाख साल पुराना है.
Advertisement
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 10/11

1983 में पू हाओ के विस्‍फोट में लावा की वजह से सैंकड़ों घर तबाह हो गए थे. 2008 में भी भूंकप की वजह से ज्‍वालामुखी से लावा निकला था और आसपास के इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा था.
हवाई में ज्‍वालामुखी से तबाही, लेकिन अजीब हैं यहां की मान्यताएं
  • 11/11
आपको बता दें कि 2014 में किलाऊ ज्वालामुखी का लावा लोगों के घरों तक पहुंच गया था. धधकते लावे ने कई मकानों को भी निगल लिया था. वहीं 2016 में ज्‍वालामुखी के श‍िखर पू हाओ निकला धधकता लावा सीधे प्रशांत महासागर तक पहुंच गया था.
Advertisement
Advertisement