दोनों सैटेलाइट अब काम नहीं करते. इनके नाम है जीजीएसई-4 (GGSE-4) और आईआरएएस (IRAS). GGSE-4 सैटेलाइट को अमेरिका ने 1967 में लॉन्च किया था. यह अमेरिकी वायुसेना का जासूसी उपग्रह था. इसका वजन 85 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष में 14.64 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से चल रहा है. यानी 52,704 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार. (फोटोः नासा)