scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा

अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा
  • 1/5
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के दो सैटेलाइट आपस में टकरा सकते हैं. ये आशंका जताई है नासा के वैज्ञानिकों ने. नासा के अनुसार इन दोनों सैटेलाइट की टक्कर हुई तो अमेरिकी प्रांत पेंसिलवेनिया के शहर पिट्सबर्ग पर सैटेलाइट का कचरा गिर सकता है. हालांकि दोनों सैटेलाइट के बीच 50 से 100 फीट की दूरी हो सकती है. लेकिन इनमें टक्कर हुई तो यह बेहद भयावह होगी. (फोटोः नासा)
अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा
  • 2/5
दोनों सैटेलाइट अब काम नहीं करते. इनके नाम है जीजीएसई-4 (GGSE-4) और आईआरएएस (IRAS). GGSE-4 सैटेलाइट को अमेरिका ने 1967 में लॉन्च किया था. यह अमेरिकी वायुसेना का जासूसी उपग्रह था. इसका वजन 85 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष में 14.64 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से चल रहा है. यानी 52,704 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार. (फोटोः नासा)
अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा
  • 3/5
दूसरा सैटेलाइट IRAS है जिसे 1983 में अमेरिका ने पृथ्वी की निगरानी के लिए भेजा था. इसका वजन 1083 किलोग्राम है. यह भी करीब 15 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से अंतरिक्ष में चल रहा है. यानी करीब 54 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार. इतनी ज्यादा गति में दोनों की टक्कर हुई तो हालात भयावह हो सकते हैं. (फोटोः नासा)
Advertisement
अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा
  • 4/5
फिलहाल दोनों सैटेलाइट्स की ऊंचाई पृथ्वी से करीब 900 किलोमीटर ऊपर है. लेकिन ये अंतरिक्ष में जिस जगह टकराएंगे वहां से नीचे पृथ्वी पर अमेरिकी प्रांत पेंसिलवेनिया का पिट्सबर्ग शहर होगा. नासा के अनुसार यह टक्कर अमेरिकी समयानुसार आज शाम 6.30 बजे हो सकती है. यानी भारतीय समयानुसार 31 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे. (फोटोः नासा)
अंतरिक्ष में होने वाली है टक्कर, इस अमेरिकी शहर पर मंडरा रहा है खतरा
  • 5/5
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार अगर टक्कर होती है तो छोटा सैटेलाइट पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा. जबकि बड़ी वाली सैटेलाइट के टुकड़े धरती की तरफ आएंगे. लेकिन पृथ्वी तक आते-आते इनके टुकड़े जलकर खत्म हो जाएंगे. लेकिन इस संभावित टक्कर से पृथ्वी की कक्षाओं में कचरा फैल जाएगा. (फोटोः नासा)
Advertisement
Advertisement