scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट

किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 1/11
महाराष्ट्र के अकोला में पुणे की टायर कंपनी में कार्यरत युवक ने अकोला के खेत में जहर पीकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी से पहले शख्स ने अपने सुसाइड नोट में ल‍िखा क‍ि मेरी आत्महत्या के लिए अंतरराष्ट्रीय किडनी तस्कर डॉक्टर डेविड जिम्मेदार हैं. इस मामले के खुलते ही खलबली मच गई है.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 2/11
आर्थिक तंगी को हल करने के लिए अतुल मोहोड़ अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह के संपर्क में आया. इस गिरोह के डॉक्टर डेविड ने उसे लगभग 12 करोड़ रुपये दिलाने का झांसा दिया था. युवक ने पत्र में यह उल्लेख किया कि मजबूरी का फायदा उठा कर संबंधित डॉक्टर, लोगों को अधिक पैसे देने का लालच देता है. उससे रजिस्ट्रेशन तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए 2 से तीन लाख रुपये लेता है लेकिन उसके बाद पैसे नहीं देता. संबंधित व्यक्ति दोनों तरफ से फंसता है. फ‍िर उसकी मानसिकता किडनी देने की बनती है.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 3/11
उसने लिखा कि अधिक पैसे मिलने के लालच में किडनी देने के लिए भी तैयार होता है लेकिन उसके पास जो रकम होती है वह सब रजिस्ट्रेशन व अन्य हिसाब से खर्च हो जाती है और उसके सामने मेरी तरह हालत बन जाती है.
Advertisement
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 4/11
अतुल मोहोड़ इसी चक्रव्यूह में फंस गया. उसने डॉक्टर डेविड से लगातार संपर्क किया. संभवत: वह अपनी किडनी बेचना चाह रहा था जिसके लिए उसने लगभग दो से तीन लाख रुपये डेविड तक पहुंचाए. इसका उल्लेख उसने अपने सुसाइड नोट में किया है. लंबे अंतराल से उसे यह बताया जा रहा था कि 6 करोड़ रुपये उसके खाते में आ जाएंगे. इसी उधेड़बुन में समय बीतता गया.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 5/11
जानकारी के अनुसार,  उसके ऊपर कर्ज बड़ा हो गया ज‍िसे सहन न कर पाने के कारण उसे अपनी खेत भी गिरवी रखनी पड़ी. सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी की दूसरी शादी का भी उल्लेख किया जो इस बात को दर्शाता है कि वह मानसिक रूप से इस कदर परेशान हो चुका था क‍ि पैसों की कमी तथा खरीदारों की देनदारी ने उसे परेशान कर रखा था. कुछ मित्रों से लिए गए उधार रुपये भी वह अदा नहीं कर पा रहा था.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 6/11
अतुल, उधार और बैंक कर्ज की रकम भी समय पर नहीं दे पा रहा था, जिससे चारों ओर से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. दो द‍िन पहले ही वह अकोला आया था. मंगलवार को पुणे जाने से पहले घर वालों को यह कहकर घर से निकल गया क‍ि कुछ देर में आता हूं. देर रात तक घर पर नहीं आने के कारण परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन दूसरे दिन सुबह उसकी लाश खेत में आम के पेड़ के नीचे मिली.

किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 7/11
पुलिस की तफ्तीश के दौरान बगल में ही आम के पेड़ के पास स्पीकलर के पाइप थे, उस पर उसने अपने सुसाइड नोट को कहां रखा है, इसकी जानकारी लिखी थी. पुलिस के पंचनामा के दौरान यह बात सामने आई और पुलिस ने खेत के ही इलेक्ट्रिक मीटर के बॉक्स से अतुल का  सुसाइड नोट जब्त कर ल‍िया.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 8/11
पुलिस अब इस बात पर परेशान है कि क्या सचमुच ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट है जो युवकों को तथा गरीबों को अपने जाल में फंसा कर दो चार या 10 लाख नहीं, 12 करोड़ रुपये दिलाने का झांसा देता है और जिसके बहकावे में आकर युवक अपनी जमा पूंजी गवां देते हैं. इसके बाद मौत को गले लगाना उनकी नियति बन जाती है.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 9/11
पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस मामले में महाराष्ट्र  समेत स्थानीय तौर पर भी कहीं कुछ ऐसे तत्व तो नहीं हैं, जिनके माध्यम से यह डेविड के संपर्क में आया हो? सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद ही मामले में सही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड की प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
Advertisement
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 10/11
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में जिस डॉक्टर डेविड का उल्लेख किया उसके बारे में यह भी लिखा कि वह स्थानीय युवकों और स्थानीय लोगों की किडनी बेचकर विदेशों में सप्लाई करता है इसलिए इस पूरे मामले की तह तक पुलिस को जाना चाहिए,  तभी उसे न्याय मिलेगा. पत्र में उसने अपने मित्र तिवारी का उल्लेख किया. अतुल ने तिवारी को उधार रकम दी थी लेकिन वह पैसे मांगने पर तिवारी उसे बार-बार धमका रहा था. अपने ही दिए हुए पैसे पाने के बदले धमकी मिलने से परेशान अतुल ने यह रास्ता अपनाया. अपने पत्र में डॉक्टर डेविड के अलावा तिवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उसने की है.
किडनी गिरोह के बुने जाल में फंसा शख्स, जासूसी तरीके से ल‍िखा सुसाइड नोट
  • 11/11
वहीं, अतुल की पत्नी एवं उसकी मां का कहना है कि अतुल पिछले कई महीनों से परेशान था. जब भी किसी का फोन आता या व्हाट्सएप मैसेज आता तो वह बड़ा चिड़चिड़ा हो जाता था. हमने उससे बार-बार इसका कारण पूछा लेकिन उसने नहीं बताया. मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाला डॉक्टर डेविड एवं तिवारी है. उन पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
Advertisement
Advertisement