टिकटॉक (TikTok) वीडियो की कंपनी बाइटडांस, टेनसेंट और बायदू ने चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की मदद, इलाज और दवाइयों को लिए 115 मिलियन डॉलर यानी 821 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसमें वुहान में बन रहे 1000 बेड वाले अस्पताल के लिए भी राशि निर्धारित की गई है. फोटो में दिख रहे हैं TikTok वीडियो की कंपनी बाइटडांस के मालिक झांग यिमिंग.