scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Coronavirus: जैक मा-गेट्स ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल

Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 1/10
चीन से पूरी दुनिया में फैले नोवेल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) से अब तक 7892 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 7771 सिर्फ चीन में है. इन वायरस के संक्रमण से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दुनिया भर के रईस लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए करीब 2000 करोड़ रुपये दे रहे हैं. इसमें सबसे ऊपर जिस रईस का नाम है वो है जैक मा. इतने पैसे से चीन कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के लिए चार अस्पताल बना सकता है. (फोटोः AP/PTI)
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 2/10
चीन के दूसरे सबसे रईस आदमी जैक मा की कंपनी अली बाबा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह वुहान समेत चीन के सभी अस्पतालों को दवाइयों के लिए 144 मिलियन डॉलर यानी 1029 करोड़ रुपये देगी. इसी राशि में से 100 करोड़ रुपये कोरोनावायरस (Coronavirus) के वैक्सीन को विकसित करने वाले शोध संस्थानों को दिए जाएंगे. (फोटोः Twitter/Jack Ma)
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 3/10
टिकटॉक (TikTok) वीडियो की कंपनी बाइटडांस, टेनसेंट और बायदू ने चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की मदद, इलाज और दवाइयों को लिए 115 मिलियन डॉलर यानी 821 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसमें वुहान में बन रहे 1000 बेड वाले अस्पताल के लिए भी राशि निर्धारित की गई है. फोटो में दिख रहे हैं TikTok वीडियो की कंपनी बाइटडांस के मालिक झांग यिमिंग.
Advertisement
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 4/10
इनके अलावा अमेरिकी रईस बिल गेट्स की बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ रुपये कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज और पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिए हैं. इसके अलावा फ्रांस के अरबपति फ्रैंकोइस पिनाल्ट ने 3.3 मिलियन डॉलर यानी 23.57 करोड़ रुपये दिए हैं.
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 5/10
इस बीच चीन की सरकार जब सारे उपाय करके थक गई तो अब उसने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने और मदद करने के लिए अपनी सेना को उतार दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए आदेश दिया है.
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 6/10
चीन से निकला कोरोनावायरस (Coronavirus) अब तक दुनियाभर के 17 देशों में फैल चुका है. इस बीच कई वैश्विक एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं. चीन के सेना को पूरे देश में तैनात किया जा रहा है ताकि वे हर तरह से संक्रमित लोगों, चिकित्साकर्मियों और सामान्य लोगों की मदद करें. (फोटोः AP/PTI)
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 7/10
इस बीच चीन की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे मांस खाना बंद कर दें. सब्जियां खाएं. चीन के हुबेई प्रांत के सभी शहरों समेत पूरे देश के 21 शहरों में मांसाहार को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सरकार ने लोगों से कहा है कि वे मांस खाना बंद कर दें और सब्जियां खाएं. किसानों से कहा गया है कि वे सब्जियां ज्यादा से ज्यादा उगाएं. (फोटोः AP/PTI)
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 8/10
चीन के कृषि मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि देश की सभी एजेंसियां खाद्यान उत्पादन में लगे ताकि देश में खाने की किल्लत न हो. पड़ोसी देशों से फलों और सब्जियों की आयात बढ़ाने की कवायद भी की जा रही है. ताकि जिन्हें सिर्फ मांस खाने की आदत है उन्हें सब्जियां कम न पड़े. इधर वुहान में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसमें भी चीन की सेना मदद कर रही है. (फोटोः AP/PTI)
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 9/10
चीन की सरकार ने कहा है कि वो सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी. चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने कहा कि वे सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने का आश्वासन देते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी की भावना और खुलेपन के सिद्धांतों का पालन करने के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा. (फोटोः AP/PTI)
Advertisement
Coronavirus: जैक मा, बिल गेट्स, TikTok ने दिया इतना पैसा कि बन जाएं 4 अस्पताल
  • 10/10
इस बीच खबर आई है कि संयुक्त अरब अमीरात में भी कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति का परिवार वुहान से हैं. इसे पश्चिम एशिया का कोरोनावायरस (Coronavirus) का पहला पुष्ट मामला माना जा रहा है. यूएई के स्वास्थ्य एवं रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामले की घोषणा की है. (फोटोः AP/PTI)
Advertisement
Advertisement