चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बावजूद भी हार गया था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें श्रीलंकाई टीम हार गई. इन दोनों हार के लिए सोशल मीडिया पर एक ही लड़की को जिम्मेदार बताया गया. ये लड़की है पाकिस्तान जर्नलिस्ट ज़ैनब अब्बास. आज के भारत-पाक फाइनल से पहले भी इसने युवराज सिंह के साथ सेल्फी ली थी. और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ज़ैनब अब्बास
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बावजूद भी हार गई थी. भारत की ओर से शिखर धवन ने शतक जड़ा था, तो वहीं रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली थी. जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे.
पाकिस्तान जर्नलिस्ट ज़ैनब अब्बास ने पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के साथ सेल्फी ली और पाकिस्तान मैच जीत गया. यानी उनकी सेल्फी से एक टीम फिर से हार गई.
इससे पहले एबी डीविलियर्स भी पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर आउट हो चुके हैं.
दोनों खिलाड़ियों का वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. सोशल मीडिया ने दोनों खिलाड़ी के 0 पर आउट होने का एक कारण ढूंढा है. तो वजह के रूप सामने आई पाकिस्तान के दुनिया न्यूज चैनल की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जै़नब अब्बास.
जी हां. ज़ैनब अब्बास ने हाल ही में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली थी, तो डीविलियर्स 0 पर आउट हुए.
वहीं भारत के श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ सेल्फी ली और वो भी जीरों पर आउट हुए.
बता दें कि ज़ैनब पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया की स्पोर्ट्स एंकर/ एनालिस्ट हैं.
ज़ैनब पाकिस्तान सुपर लीग की प्रेजेंटर भी हैं.
ज़ैनब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ट्विटर पर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
आगे देखें ज़ैनब की तस्वीरें...