वॉल्टर लिंडनर, जर्मन राजनयिक
वॉल्टर जे. लिंडनर (Walter J. Lindner) एक जर्मन राजनयिक और पेशेवर संगीतकार हैं. वह भारत के जर्मनी के राजदूत हैं (German Ambassador to India). एक संगीतकार के रूप में भी वो कामयाब है, उन्होंने अपने छह संगीत एल्बम के साथ ही पांच रिकॉर्ड भी रीलिज किए हैं (Walter Lindner Musician ).
वॉल्टर 1988 में राजनयिक सेवा में आए. उन्होंने जर्मनी के संघीय विदेश कार्यालय (Germany's Federal Foreign Office) में कई पदों पर कार्य किया है. वे मानवाधिकारों के लिए कार्य बल के उप प्रमुख रहे हैं और संघीय विदेश कार्यालय के प्रवक्ता और विदेश मंत्री जोशका फिशर के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. वह केन्या, सेशेल्स, वेनेजुएला, दक्षिण अफ्रीका और भारत में जर्मन राजदूत रह चुके हैं (Walter Lindner Political Career).
वॉल्टर रिचर्ड स्ट्रॉस कंजर्वेटरी में म्यूनिख विश्वविद्यालय में संगीत और प्रदर्शन कला का हिस्सा रहे हैं. लिंडनर ने पियानो, बांसुरी, गिटार, बास और ऑर्केस्ट्रा का संचालन सीखा (Walter Lindner Career in Music). उन्होंने ऑस्ट्रिया के ग्राज में जैज का भी अध्ययन किया. फिर उन्होंने जर्मनी में टैक्सी और ट्रक चलाकर पर्याप्त पैसा बचाया और बोस्टन में बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक से डिग्री हासिल की (Walter Lindner Education).
वॉल्टर का जन्म 25 नवंबर 1956 को म्यूनिख, जर्मनी (Munich, Germany) में हुआ था (Walter Lindner Age).