scorecardresearch
 
Advertisement

विजयानंद

विजयानंद

विजयानंद

Film

सैंडलवुड फिल्म उद्योग एक और बड़ी फिल्म 'विजयानंद' (Vijayanand) लेकर आ रही है, जो पद्म श्री (Padma Shri) पुरस्कार से सम्मानित और भारतीय व्यवसायी विजय संकेश्वर (Vijay Sankreshwar) के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है (Biopic Film). इस फिल्म के निर्देशक ऋषिका शर्मा हैं (Vijayanand Director). इसमें अभिनेता निहाल आर (Nihal R) मुख्य भूमिका में  हैं. अन्य कलाकारों में भरत बोपन्ना, अनंत नाग, रवि चंद्रन, प्रकाश बेलावाड़ी, सिरी प्रहलाद, अर्चना कोटिग, अनीश कुरुविला शामिल हैं (Vijayanand Star Cast).

फिल्म के निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक रिलीज डेट जारी कर दी है. दुनिया भर में 9 दिसंबर 2022 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम संस्करणों के साथ कन्नड़ में भव्य, पैन इंडिया रिलीज होने वाली है (Vijayanand Release Date). यह फिल्म एक होने जा रही है. इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार UFO Moviez के पास है. UFO Moviez को फिल्म रॉकेटरी, 777 चार्ली, कार्तिकेय 2, बिम्बिसार और प्रेम गीत 2 जैसी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जाना जाता है (Distributor of Vijayanand).

यह फिल्म विजय संकेश्वर के जीवन पर आधारित है. एक विनम्र पारिवारिक पृष्ठभूमि से भारत में वाणिज्यिक वाहनों के सबसे बड़े ऑनर बनने तक की उनकी प्रेरक और घटनापूर्ण यात्रा को दिखाती है. वह कर्नाटक में एक प्रमुख समाचार पत्र और एक समाचार चैनल के भी मालिक हैं (Vijayanand Story).

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement