तिर्वा चुनाव 2022 रिजल्ट
2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में तिर्वा निर्वाचन क्षेत्र से कैलाश राजपूत भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार थे (Kailash Rajput BJP Candidate from Tirwa). चुनाव के नतीजे 10 मार्च 2022 को घोषित हुए (2022 UP Election Result). तिर्वा से राजपूत 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में 50वें सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार थे (Kailash Rajput 50th Lowest Margin Win in UP Election 2022). उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार पाल को सिर्फ 4608 वोटों से हराया और जीत का अंतर महज 1.94 प्रतिशत रहा (Kailash Rajput Defeated Anil Kumar Pal of SP).
10 मार्च को आए नतीजों में राजपूत को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,06,089 वोट मिले (Kailash Rajput Total Vote), जिसमें ईवीएम वोटों की संख्या 1,05,754 (Kailash Rajput EVM Vote) और पोस्टल वोटों की संख्या 335 थी (Kailash Rajput Postal Vote). उन्हें 44.51 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Kailash Rajput Vote Percent). दूसरे नंबर पर रहने वाले सपा के पाल को कुल 1,01,481 वोट मिले (Anil Kumar Pal Total Vote), जिसमें ईवीएम से 1,00,811 और पोस्टल वोटों की संख्या 670 थी. उन्हें 42.57 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए (Anil Kumar Pal Vote Percent).
तिर्वा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के अजय कुमार तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 23,092 वोट मिले (Ajay Kumar of BSP Total vote) और उनका वोट प्रतिशत 9.69 रहा (Ajay Kumar of BSP Vote Percent).