scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स

Film

'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' (The Song of Scorpions) 2017 की एक फिल्म है. फिल्म में इरफान खान (Irrfan Khan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इरफान के अलावे वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और गोलशिफते फरहानी (Golshifteh Farahani) ने भी भूमिकाए निभाई हैं. 9 अगस्त 2017 को लोकार्नो, स्विटजरलैंड में 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में पियाजा ग्रैंड पर इस फिल्म का विश्व प्रीमियर हुआ था. अब यह भारत में 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है (The Song of Scorpions Release Date in India).

इसे पैनोरमा स्पॉटलाइट और 70 एमएम द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह टॉकीजस्विस-फ्रेंच-सिंगापुरियन राजस्थानी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जिसे अनूप सिंह ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माता फेदर लाइट फिल्म्स और केएनएम हैं (The Song of Scorpions Producer and Director).

फिल्म में अभिनेत्री गोलशिफते फरहानी एक आदिवासी महिला के रूप में हैं जो चिकित्सा की प्राचीन कला सीख रही हैं और इरफान खान अपनी आखिरी फिल्म भूमिका में एक ऊंट व्यापारी के रूप में हैं (The Song of Scorpions Film).

फिल्म की कहानी एक प्राचीन मिथक पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे राजस्थान के जैसलमेर में एक बिच्छू का डंक 24 घंटे से भी कम समय में मृत्यु का कारण बन रहा है. इसका एकमात्र इलाज बिच्छू गायक द्वारा गाया गया गीत है जो बिच्छू के जहर का मुकाबला करता है. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' एक आदिवासी महिला नूरान (गोलशिफते फरहानी) की कहानी है जो अपनी दादी जुबैदा (वहीदा रहमान) से सीख लेती है ताकि उसकी तरह एक बिच्छू गायिका बन सके (The Song of Scorpions Storyline).

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement