सुरजीत सिंह ठाकुर
सुरजीत सिंह ठाकुर (Surjeet Singh Thakur) एक भारतीय रजनेता है. वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं (Surjeet Singh Thakur Leader AAP). उनको जून 2022 में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का नया राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया था (Surjeet Singh Thakur Himachal Pradesh Unit President). आप ने पूरे संगठनात्मक ढांचे को बदलते हुए यह फैसला लिया था. करीब 410 पदाधिकारियों की नई टीम का एलान किया गया. हिमाचल प्रदेस विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने एक टीम खड़ी की.
सुरजीत सिंह ठाकुर का जन्म 7 जून 1981 में सिरमौर के राजगढ़ (Rajgarh) में हुआ था (Surjeet Singh Thakur Age). वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं (Surjeet Singh Thakur Farmer Family). उनके पिता का नाम बलदेव सिंह और मां का नाम बिमला ठाकुर है (Surjeet Singh Thakur Parents). उनकी स्कूली शिक्षा पबियाना के प्राथमिक स्कूल और राजगढ़ माध्यमिक स्कूल से हुई. उन्होंने चंडीगढ़ कॉलेज से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. सुरजीत ने दिल्ली के एक होटल में लगभग पांच सालों तक नौकरी भी की (Surjeet Singh Thakur Education and Job).
सुरजीत सिंह ठाकुर की शादी गायत्री ठाकुर से हुई है, जो एक आईटीआई सरकारी कॉलेज में काम करती हैं (Surjeet Singh Thakur Wife).
सुरजीत 2012 में अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ गए (Surjeet Singh Thakur with Anna Hazare). आंदोलन के बाद वह अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़ गए और आप के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हुए (Surjeet Singh Thakur AAP Arvind Kejriwal CM). उन्हें 2012 से अब तक विधानसभा से लेकर राज्य उपाध्यक्ष कई पदों पर कार्यरत रहें. सुरजीत सिंह ठाकुर ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी (Surjeet Singh Thakur Political Career).