सुरिंदर शर्मा
सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) पंजाब के एक जाने माने कलाकार थे. वह एक कॉमेडियन होने के साथ, लेखक, शायर और एक्टर भी थे.
सुरिंदर ने काफी छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वो अपने नेचर के अनुसार ही अपना करियर बनाना चहते थे. वो हमेशा खुश और हंसते रहते थे. अपने अनुकूल ही उन्होंने करियर भी बनाया. उन्होंने थिएटर और कॉमेडी की. टीवी और फिल्मों में भी उन्होंने करिदार निभाएं थे. उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल' से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी (Surinder Sharma Debut in Punjabi Movie). साथ ही, कई हिट फिल्मों में भी नजर आए थे. अभिनय के साथ ही उन्होंने कई नाटक भी लिखे थे (Surinder Sharma Career).
सुरिंदर शर्मा का निधन 26 जून 2022 को हुआ था (Surinder Sharma Death).