scorecardresearch
 
Advertisement

सुरेंद्र कुमार

सुरेंद्र कुमार

सुरेंद्र कुमार

सुरेंद्र कुमार (Surendra Kumar) एक राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई दलों के साथ काम किया है. अक्टूबर 2019 में, उन्होंने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में उन्हें पार्टी ने गोकलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, उन्होंने आप के उम्मीदवार के रूप में गोकलपुर सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के रंजीत सिंह को 19,488 वोटों के अंतर से हराया. 

वे वर्ष 2010 में इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन डीम्ड यूनिवर्सिटी, राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है. उनपर 08 अक्टूबर 2020 को एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. उनकी कुल संपत्ति 4.6 करोड़ है. चल संपत्ति 63.5 लाख, अचल संपत्ति 3.9 करोड़, देनदारी 3.2 करोड़, स्वयं की आय 5 लाख और साल 2023 तक कुल आय 12.7 लाख है.

वह 2008 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर दिल्ली की गोकलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. बाद में, उन्होंने बसपा छोड़कर निर्दलीय के रूप में 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रंजीत सिंह से लगभग 2,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. 2015 में, उन्होंने बसपा के टिकट पर फिर से गोकलपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भी सफलता नहीं मिली. जुलाई 2019 में, सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ ही महीनों बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement