scorecardresearch
 
Advertisement

सुजापुर

सुजापुर

सुजापुर

सुजापुर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित एक प्रमुख और तेजी से विकसित हो रहा कस्बा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास बसे इस क्षेत्र की पहचान व्यापार, कृषि उत्पादन के लिए जानी जाती है. यहां की मिट्टी उपजाऊ है और यही वजह है कि जूट, धान और सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर होती है. सुजापुर की स्थानीय मंडियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठान मालदा जिले की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. यहां के लोग मुख्य रूप से कृषि, छोटे उद्योग, कपड़ा व्यवसाय, व्यापार और सेवाक्षेत्र से जुड़े हुए हैं. 

सुजापुर के आसपास कई बड़े शहर और कस्बे हैं, जिनसे इसका सीधा संपर्क है. यह मालदा शहर से लगभग 16 km दूर है. यह कोलकाता से लगभग 305 km दूर स्थित है. सुजापुर मुर्शिदाबाद जिले के बॉर्डर के पास है, और फरक्का शहर करीब 25 km दक्षिण में है. कालीचक सुजापुर के पास का एक महत्त्वपूर्ण कस्बा है, जो अपने फल उत्पादन और कटाई उद्योग के लिए जाना जाता है. चंचल भी नजदीक का एक प्रमुख शहर है, जो प्रशासनिक और वाणिज्यिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अलावा इंग्लिश बाजार, गोलपााड़ा और हरिश्चंद्रपुर जैसे क्षेत्र भी व्यापार और परिवहन के लिहाज से सुजापुर से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement