scorecardresearch
 
Advertisement

सोनम यादव

सोनम यादव

सोनम यादव

Cricketer

सोनम यादव (Sonam Yadav) उत्तर प्रदेश से एक क्रिकेटर हैं. वे लेफ्ट‑आर्म स्पिनर हैं. उनका जन्म 18 जुलाई 2007 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ था. वह अपने परिवार की सबसे छोटी संतान है. उनके चार बहन और एक भाई हैं 

उनके पिता मुकेश यादव ग्लास फैक्टरी में मजदूर हैं. असुविधाओं के बीच 10×10 फीट कमरे में रहने वाले परिवार ने बड़े संघर्ष किए.

सोनम का क्रिकेट में रूझान 10 साल की उम्र से शुरू हुआ, जब वह अपने भाई और स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगीं. उनके बड़े भाई अमन ने एक जमीनी क्रिएडिट अकादमी में उनका प्रवेश कराया, जहां कोच रवि यादव ने पहले उन्हें राइट‑हैंड बल्लेबाज बनाया और बाद में लेफ्ट‑आर्म स्पिनर के रूप में तराशा.

2017 में सिर्फ 10‑11 साल की उम्र में उन्होंने यूपी अंडर‑19 टीम के लिए चयन किया गया. एक वर्ष बाद, 2018 में उन्होंने सीनियर यूपी टीम में भी जगह बनाई और अंतिम मैच में तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.

2022 के अंत में उन्हें भारतीय U‑19 महिला टीम में चुना गया और उन्होंने इसमें 6 मैचों में 5 विकेट लिए, जिसमें उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी औसत 11.38 और बेहतरीन प्रदर्शन शामिल था.

फरवरी 2025 में सोनम ने दोबारा U‑19 T20 विश्व कप का खिताब जीता, जिससे वह उत्तर प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी बन गईं, जिन्हें दो बार ट्रॉफी से नवाजा गया.

2023 के WPL नीलामी में सोनम को मुंबई इंडियंस ने ₹10 लाख में खरीद लिया – वह टूर्नामेंट की सबसे युवा और शीर्ष प्रतिभाओं में से एक थीं.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement