scorecardresearch
 
Advertisement

समीर खाखर

समीर खाखर

समीर खाखर

समीर खाखर (Sameer Khakhar) एक अभिनेता थे, जो बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन में अभिनय किया करते थे. उन्हें टीवी धारावाहिक नुक्कड़ में खोपड़ी के किरदार के लिए जाना जाता है. 9 अगस्त 1952 को जन्में (Sameer Khakhar Born) दिग्गज एक्टर समीर खाखर ने कुछ उल्लेखनीय काम टीवी शो 'नुक्कड़', 'सर्कस' और 'श्रीमान श्रीमति' में भूमिकाएं निभाई थीं. 

समीर खाखर के फिल्मों में चुन चुन कर आई चिड़िया (1985), जवाब हम देंगे (1987), पुष्पक (1987), मेरा शिकार (1988 ), शहंशाह (1988), गुरु (1989), नफरत की आंधी (1989), परिंदा (1989), दिलबर (1994), दिलवाले (1994), ईना मीना दीका (1994), इंसाफ अपने सेस (1994), प्रेम शक्ति (1994), राजा बाबू (1994) और आतंक ही आतंक (1995) शामिल है (Sameer Khakhar Films).

खाखर की टीवी धारावाहिक भूमिकाओं में 1986 में कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा द्वारा निर्देशित, 1986 में 'मील के पत्थर' के टीवी धारावाहिक नुक्कड़ से शराबी चरित्र 'खोपड़ी' में से एक शामिल है. उनकी सबसे यादगार फिल्म भूमिका शराबी व्यवसायी की संवाद-मुक्त 'पुष्पक विमान' (1987) में थी जिसका नायक - कमल हासन द्वारा अपहरण कर लिया जाता है.

बढ़ते उम्र के साथ समीर खाखर को सांस की और दूसरे मेडिकल परेशानियां हो रही थी. मार्च 2023 में सांस लेने में भी तकलीफ होने के कारण उनको मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. 15 मार्च 202 को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया (Sameer Khakhar Died).

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement