सचिन बंसल (Sachin Bansal) एक बिजनेमैन हैं. वे फ्लिपकार्ट के संस्थापक हैं. अक्टूबर 2007 में, बंसल और उनके सह-संस्थापक, बिन्नी बंसल ने एक ऑनलाइन बुकस्टोर, फ्लिपकार्ट शुरू किया. फ्लिपकार्ट में अपने 11 साल से अधिक के करियर के दौरान, बंसल सीईओ और अध्यक्ष थे. 2018 में, वॉलमार्ट सौदे के बाद बंसल फ्लिपकार्ट से बाहर हो गए.
बंसल का जन्म चंडीगढ़ में 5 अगस्त 1981 को हुआ था. उनके पिता एक व्यवसायी हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. बंसल की शिक्षा सेंट ऐनी कॉन्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ में हुई. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में दाखिला लिया और 2005 में सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी की. स्नातक होने के बाद, बंसल ने कुछ महीनों तक टेकस्पैन में काम किया और बाद में 2006 में वे एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अमेजन वेब सर्विसेज में शामिल हो गए.
सचिन बंसल की शादी प्रिया बंसल सिंह से हुई है, जो पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. उनका एक बेटा है.