एस मोहना कुमार (S Mohana Kumar) 30 वर्षों से अधिक समय से इसरो का हिस्सा हैं. वह चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के मिशन निदेशक हैं और उन्होंने ही आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से अंतरिक्ष चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण की घोषणा की थी. मोहना कुमार को 2019 में चंद्रयान-3 के परियोजना निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था.
इस मिशन योजना, कार्यान्वयन और प्रबंधन की जिम्मेदारी एस मोहना की थी. उन्हें समग्र चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी दी गई थी. इसके अलावा, वह डिज़ाइन से लेकर निष्पादन तक परियोजना के हर पहलू की देखरेख कर रहे थें (S Mohana Kumar ISRO).
उन्होंने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. वह मैरीलैंड विश्वविद्यालय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पूर्व छात्र हैं (S Mohana Kumar Education).