रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (RGP) गोवा राज्य की एक क्षेत्रीय पार्टी है. पार्टी पहली बार जनवरी 2022 में पंजीकृत हुई थी. पार्टी ने 2022 गोवा विधान सभा चुनाव में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा और सेंट आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की. पार्टी की 'प्रवासी विरोधी' नीतियों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के समान वर्गीकृत किया गया है.