राजकुमार गौड़ (Rajkumar Gaur, Independent) राजस्थान के एक स्वतंत्र राजनेता हैं. वह राजस्थान के गंगानगर विधानसभा क्षेत्र (Ganganagar Constituency) से 15वीं विधानसभा के सदस्य हैं. उन्हें 49,998 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस (Congress) के अशोक चांडक को 14,180 वोटों के अंतर से हराया था.
उनका जन्म 13 नवंबर 1948 को गंगानगर में हुआ था. उनकी शिक्षा राजस्थान में ही हुई है. उनकी पत्नी का नाम मीना गौड़ है.