प्रीति तोमर (Preeti Tomar) आम आदमी पार्टी (AAP) की एक प्रमुख नेता हैं. वह दिल्ली के त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के लिए पार्टी उन्हें त्रिनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 020 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता को 10,710 वोटों से हराया था.
प्रीति तोमर, AAP के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की पत्नी हैं. जितेंद्र सिंह तोमर की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विवादों के कारण, पार्टी ने 2020 के चुनावों में उनके स्थान पर प्रीति तोमर को उम्मीदवार बनाया था.
55 साल की प्रीति तोमर पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उनकी कुल संपत्ति 4.3 करोड़ है, जिसमें 1.1 करोड़ की चल संपत्ति और 3.2 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी 1 करोड़ की देनदारी है. स्वयं की आय 3.8 लाख और साल 2023 तक उनकी कुल आय 15.1 लाख है.