scorecardresearch
 
Advertisement

प्रमोद भगत

प्रमोद भगत

प्रमोद भगत

प्रमोद भगत, भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी

प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) एक भारतीय पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian Para-badminton player) हैं. भगत ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2020 में जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर बैडमिंटन स्पर्धा के मेन्स सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया और SL3 में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही दुनिया के नंबर 1 पैरा शटलर बने.( Pramod Bhagat world's number 1 para shuttler)

प्रमोद भगत का जन्म 4 जून 1988 में ओडिशा के बरगढ़ जिले में हुआ था (Pramod Date of Birth). उनके पिता कैलाश भगत और मां कुसुम देवी हैं. उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है (Pramod Bhagat Education).
भगत जब 5 साल के थे तब उनके बाएं पैर में कुछ खराबी आ गई थी. बावजूद इसके उन्होंने खेलों में अपना करियर बनाने का सपना पूरा किया. एक बच्चे के रूप में, उन्हें क्रिकेट से प्यार था लेकिन बाद में, बैडमिंटन में रुचि विकसित की. उन्होंने 15 साल की उम्र में सामान्य श्रेणी के खिलाड़ियों के खिलाफ अपना पहला टूर्नामेंट खेला और जिला चैंपियन बन गए (Pramod Bhagat First tournament).

चार बार के विश्व चैंपियन, भगत ने अपने करियर में कम से कम 100 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं. देश के बेहतरीन पैरा-शटलरों में गिने जाने वाले प्रमोद भगत ने विश्व चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते हैं. वह खेल में स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय भी हैं (Medals). वह अपने कोच सिबा प्रसाद दास को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं. वे बतौर प्रमुख खिलाड़ी, गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन (GoSports Foundation) द्वारा समर्थित हैं और अपने खेल प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भारतीय खेल शिविर को चुना है (Career and Success).

उन्हें भारत में 2020 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में पैरा स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (Para Sportsman of the Year) के खिताब से नवाजा गया है. भगत को 2019 में भारत में खेल में उत्कृष्टता के लिए अर्जुन पुरस्कार और बीजू पटनायक पुरस्कार से भी नवाजा गया था (Bhagat Arjuna Award and Biju Patnaik Award).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @PramodBhagat83 है और फेसबुक पेज का  नाम Pramod Bhagat है. इंस्टाग्राम पर Pramod Bhagat यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow प्रमोद भगत on:
Advertisement
Advertisement