scorecardresearch
 
Advertisement

पौरषपूर

पौरषपूर

पौरषपूर

Web Series

पौरषपुर (Paurashpur) एक हिंदी काल्पनिक वेब सीरीज है (Web Series) जिसे ऑल्ट बालाजी (Allt Balaji) और ZEE5 पर स्ट्रीम किया गया था. वेब सीरीज की कंसेप्ट बलजीत सिंह चड्ढा ने दी है, सचिन्द्र वत्स इसके निर्देशिक हैं और जसवंद एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी के तहत सचिन मोहिते द्वारा निर्मित है (Paurashpur. Director and Producer).

इसमें अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे और शाहीर शेख हैं (Paurashpur Star Cast). इस सीरीज के दो सीजन हैं. पहला सीजन 29 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई थी (Paurashpur Season 1). सीरीज को ज्यादातर मिश्रित आलोचनात्मक प्रतिक्रिया मिली. 

'पौरषपुर 2' में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के साथ ही कई और नए चेहरों की एंट्री हुई है. तीन साल बाद इसका दूसरा सीजन 'पौरषपुर-2' रिलीज होने वाला है. इसका टीजर जारी हो चुका है. 'पौरषपुर सीजन-2' में शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज  में शामिल होंगी. उसके रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है (Paurashpur 2).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement