रामेश्वरम में बने भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज 'पंबन ब्रिज' (Pamban Bridge) का उद्घाटन 6 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. साल 2019 में भारत सरकार ने इस ब्रिज के पुनर्निर्माण को मंजूरी दी थी.
नया पंबन ब्रिज न केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है, बल्कि यह आधुनिक इंजीनियरिंग और तकनीक का एक शानदार उदाहरण भी है. यह पुल रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है. ब्रिज की लंबाई 2.08 किलोमीटर है. इसमें 18.3 मीटर के 99 स्पैन और 72.5 मीटर का वर्टिकल लिफ्ट स्पैन इस्तेमाल किया गया है. इसका मध्य हिस्सा ऊपर उठाया जा सकता है ताकि जहाज़ नीचे से निकल सकें. यह पुराने ब्रिज की तुलना में तीन मीटर ऊंचा है.
पुराना पंबन ब्रिज साल 1914 में बना था.
रामेश्वरम हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है, और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. नया पंबन ब्रिज यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, आरामदायक और यात्रा को सुविधाजनक बनाता है.