ओशिन शर्मा (Oshin Sharma) हिमाचचल प्रदेश की HAS अधिकारी हैं. उनका परिवार मूल रूप से चंबा जिले के भरमौर का रहने वाला है, लेकिन अब धर्मशाला में रह रहे हैं. 25 अप्रैल 2021 में ओशिन की शादी धर्मशाला से तत्कालीन बीजेपी विधायक विशाल नेहरियां से हुई थी. दोनों क्लासमेट थे. लेकिन दो महीने बाद ही उन्होंने विशाल पर मारपीट और टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर 11 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने पति पर परिवार वालों के सामने तीन बार थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था. अब दोनों का तलाक हो चुका है.
हिमाचल की लेडी अफसर ओशिन शर्मा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं. उनके कई प्लेटफॉर्मों पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिसमें X पर 109K, इंस्टाग्राम पर 348K, फेसबुक पर 296K और ओशिन शर्मा पब्लिक ग्रुप में 128K फॉलोअर्स हैं.
ओशिन शर्मा का अब ट्रांसफर हो गया है. संधोल की तहसीलदार ओशिन को सुक्खू सरकार ने अबतक कोई पोस्टिंग नहीं दी है और उन्हें शिमला में प्रशासनिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है. हाल ही में ओशिन शर्मा को लंबित पड़े कार्यों को लेकर नोटिस जारी किया गया था.
ओशिन शर्मा को हिमाचल की मेहनती महिला अधिकारियों में से एक माना जाता है. कांगड़ा और मंडी जिलों में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने सामाजिक कल्याण, पर्यावरण, पंचायती योजना, NGO और पंचायत से संबंधिक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर तारीफें बटोरी थीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह शुरुआत में तहसीलदार संधोल में काम करते समय लोकप्रिय हुई थीं.
हिमाचल की सोशल मीडिया स्टार लेडी अफसर ओशिन शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया है. ओशिन संधोल में तहसीलदार के रूप में कार्यरत थीं. सुक्खू सरकार ने ओशिन शर्मा को नई पोस्टिंग नहीं दी है. उन्हें शिमला में कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है.