scorecardresearch
 
Advertisement

नटबाड़ी

नटबाड़ी

नटबाड़ी

नटबाड़ी (Natabari) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित एक शांत और सुंदर ग्राम क्षेत्र है. यह इलाका प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और सरल जीवनशैली के लिए जाना जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार नटबाड़ी की कुल आबादी लगभग 5,500 के आसपास थी. यहां अधिकांश लोग कृषि, चाय बागानों में कार्य साथ ही छोटे व्यावसायिक कार्यों से अपना जीवनयापन करते हैं. स्थानीय संस्कृति में बंगाली परंपराओं का गहरा प्रभाव दिखाई देता है.

नटबाड़ी का भूगोल भी इसे खास बनाता है, क्योंकि यह कई महत्वपूर्ण शहरों के निकट स्थित है. इसके सबसे निकट अलीपुरद्वार शहर है, जो जिले का प्रमुख प्रशासनिक केंद्र है और यहां से लगभग 15-18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके अलावा जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और हासीमारा भी नटबाड़ी के आसपास के प्रमुख शहरों में शामिल हैं, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और परिवहन की अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

नटबाड़ी सड़क मार्ग से आसानी से जुड़ा हुआ है और पास में न्यू अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन होने से रेल कनेक्टिविटी भी बेहतरीन है. पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र आकर्षक माना जाता है, क्योंकि बक्सा टाइगर रिजर्व और जयगढ़ के जंगल इसके आसपास ही स्थित हैं.
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement