नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi), उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली एक उभरती हुई फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता के बल पर फैशन की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उनके द्वारा पहने गए गाउन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई.
कान्स 2025 में नैंसी ने एक हरे रंग का गाउन पहना, जिसमें गुलाब के फूलों की डिटेलिंग थी. इस गाउन को उन्होंने दिल्ली के सीलमपुर से फैब्रिक खरीदकर खुद तैयार किया था. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया (Nancy Tyagi Fashion).
नैंसी का बचपन आर्थिक तंगी और पारिवारिक संघर्षों से भरा रहा. उनके भाई मन्नू ने उन्हें कठिन समय में संभाला और उनके सपनों को साकार करने में मदद की. नैंसी ने दिल्ली आकर UPSC की तैयारी शुरू की, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैशन वीडियो बनाना शुरू किया, जो उनके लिए एक नया मोड़ साबित हुआ.
हाल ही में, नैंसी त्यागी एक विवाद में फंस गईं जब उन्होंने कान्स में पहनी गई एक क्रिस्टल और पर्ल से सजी मिनी ड्रेस को खुद की डिजाइन की हुई बताया. लेकिन सिंगर नेहा भसीन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वही ड्रेस उन्होंने पहले पहनी थी और यह मुंबई के एक बुटीक से खरीदी गई थी. बुटीक की मालिक सुरभि गुप्ता ने भी पुष्टि की कि नैंसी ने यह ड्रेस उनके स्टोर से 25,000 रुपये में खरीदी थी. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर नैंसी की आलोचना शुरू हो गई (Nancy Tyagi Controversy).