मोंटेश्वर (Monteswar) पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में स्थित एक शांत और खूबसूरत गांव है. यह गांव मोंटेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत आता है और इसका पिन कोड 713145 है. यहां का वातावरण साफ-सुथरा है और लोग मुख्य रूप से खेती-बाड़ी पर निर्भर रहते हैं.
2011 की जनगणना के अनुसार मोंटेश्वर की कुल आबादी लगभग 9,331 है. इनमें लगभग 4,731 पुरुष और 4,600 महिलाएं शामिल हैं.
गांव में लगभग 2,200-2,300 परिवार रहते हैं. यहां रहने वाले लोग सज्जन और मददगार स्वभाव के होते हैं. यहां हिंदू-मुस्लिम सहित कई समुदायों के लोग मिल-जुलकर शांति से रहते हैं. गांव में कई छोटे-छोटे मंदिर और धार्मिक स्थल हैं, जहां त्योहारों के समय विशेष कार्यक्रम होते हैं.
मोंटेश्वर से कई जरूरी जगहों तक जाने के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध है. नजदीकी रेलवे स्टेशन करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे लोगों को शहरों तक यात्रा करने में आसानी होती है. मोंटेश्वर के पास का सबसे बड़ा शहर कटवा है, जो लगभग 30 किलोमीटर दूर है. खरीदारी, अस्पताल, कॉलेज और बड़े बाजार के लिए यहां के लोग अक्सर कटवा जाते हैं.
गांव में प्राथमिक स्कूल, ऊंची कक्षाओं तक शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद हैं. यहां के बच्चे खेल और पढ़ाई दोनों में सक्रिय रहते हैं. धीरे-धीरे विकास की सुविधाएं बढ़ रही हैं, जिससे गांव आगे बढ़ रहा है.