scorecardresearch
 
Advertisement

मंजू वर्मा

मंजू वर्मा

मंजू वर्मा

मंजू वर्मा, राजनेता 

मंजू वर्मा (Manju Verma) बिहार राज्य की एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्य हैं और नीतीश कुमार की सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुकी हैं (Manju Verma ministry). मंजू वर्मा दो बार चेरिया-बरियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं (Manju Verma constituency). उनके पति भी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रह चुके हैं. वर्मा 2010 और 2015 के चुनावों में जीतकर, दो बार बिहार विधानसभा की सदस्य बनीं. 2015 में, वह नीतीश कुमार की कैबिनेट की एकमात्र महिला सदस्य थीं.

मंजू वर्मा का जन्म 4 अप्रैल 1969 को बिहार के समस्तीपुर जिले में कुशवाहा या कोइरी परिवार में हुआ था (Manju Verma age). उन्होंने इंटरमीडिएट स्तर तक शिक्षा प्राप्त की है (Manju Verma education). उनके पति का नाम चंदेश्वर वर्मा हैं (Manju Verma husband) जो मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में जेल में बंद हैं (Main accused of Muzaffarpur shelter case). 

मंजू वर्मा को कुख्यात मुजफ्फरपुर शेल्टर केस के बाद, 2018 में, जदयू से निष्कासित कर दिया गया था, जिसमें वह कथित रूप से शामिल थीं (Accused of Muzaffarpur shelter case). शेल्टर होम जिसमें नाबालिग लड़कियों को रखा जाता था, उनके मंत्रालय के अधीन था. शेल्टर होम में बेसहारा नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में, सीबीआई ने उनके पैतृक घर पर छापा मारा, लेकिन गिरफ्तार करने में नाकाम रही. तीन महीने के बाद, वर्मा ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बाद में, उन पर और उनके पति पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया. मार्च 2019 में, पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दे दी, लेकिन उनके पति जेल में बंद रहे. 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, JDU ने उन्हें फिर से चेरिया-बरियारपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया. वर्मा इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के राजबंशी महतो से हार गईं (Manju Verma political career).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement