scorecardresearch
 
Advertisement

मदन चौहान

मदन चौहान

मदन चौहान

मदन चौहान, राजनेता

मदन चौहान (Madan Chauhan) एक भारतीय राजनेता और भारत के उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के सदस्य हैं. उन्होंने पूर्व में उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर निर्वाचन क्षेत्र (Garhmukteshwar constituency) का प्रतिनिधित्व किया और समाजवादी पार्टी (SP) के राजनीतिक दल के सदस्य रहे हैं. वर्ष 2022 में, वह बहुजन समाज पार्टी (Madan Chauhan Joined BSP) में शामिल हो गए.

मदन चौहान का जन्म 15 जुलाई 1956 को मेरठ, उत्तर प्रदेश (Meerut, Uttar Pradesh) में हुआ था (Madan Chauhan Date of Birth). उनके पिता करम सिंह हैं (Madan Chauhan Father). उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (Chaudhary Charan Singh University) से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है (Madan Chauhan Education). इनकी शादी माला चौहान से हुई है (Madan Chauhan Wife) और इनके तीन बच्चे हैं (Madan Chauhan Children).

मदन चौहान लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से गढ़मुक्तेश्वर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वह मनोरंजन विभाग के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं (Madan Chauhan was State Minister of Entertainment Department). साथ ही वह ललितपुर जिले (Lalitpur District) के प्रभारी थे. लेकिन साल 2022 में बतौर नेता उन्हें बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गढ़मुक्तेश्वर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement