डॉ कृष्ण चंद्र महापात्रा (Krushna Chandra Mahapatra BJP MLA Odisha ) 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में मोराडा (सामान्य) विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे, जिसमें उन्होंने 29,187 वोटों से जीत हासिल की. ओडिशा में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने मोहन चरण माझी को विधायक दल का नेता चुना. मांझी ने 12 जून 2014 को सीएम पद की शपथ ली और कृष्ण चंद्र महापात्रा को अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया.
भारत के चुनाव आयोग के साथ दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किए गए विश्लेषण के अनुसार उनकी कुल घोषित संपत्ति 3.3 करोड़ रुपए है, जिसमें 2 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 1.3 करोड़ रुपए अचल संपत्ति शामिल है. उनकी कुल घोषित आय 10.9 लाख रुपए है, जिसमें से 6 लाख रुपये स्वयं की आय है. डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा की कुल देनदारियां 39.2 लाख रुपए है.