scorecardresearch
 
Advertisement

जयंत राज

जयंत राज

जयंत राज

Politician

जयंत राज (Jayant Raj) एक राजनेता हैं. वह बिहार के अमरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Amarpur Constituency). राज बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के सदस्य हैं (Jayant Raj JDU MLA). बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री हैं (Jayant Raj MInister of Rural Work). 2020 के चुनाव में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को हराया था. 

जयंत राज को 33.13 फीसदी मत प्राप्त हुए, जितेंद्र सिंह ने 31.23 फीसदी मत हासिल किया. जयंत राज विधानसभा के पूर्व सदस्य जनार्दन मांझी (Janardan Manjhi) के बेटे हैं, जो पहले अमरपुर के उसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे (Jayant Raj Father). उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सी एन डी हाई स्कूल बौंसी बांका, मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से 2010 में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से पूरी की (Jayant Raj Education).

पहली बार विधायक बनने के बावजूद नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने उन पर मंत्री पद का भरोसा जताया, नीतीश तब उनके बचाव में भी आए जब भाजपा विधायकों द्वारा उनके काम पर मंत्री से सवाल किया जा रहा था.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement