scorecardresearch
 
Advertisement

हृषिता बासु

हृषिता बासु

हृषिता बासु

Cricketer

हृषिता निलाद्री बासु (Hrishita Basu) एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर–बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत की अंडर‑19 महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए राष्ट्रीय पहचान बनाई. उनका जन्म 30 जनवरी 2004 को हावड़ा, पश्चिम बंगाल में हुआ.

बचपन से ही खेलों में सक्रिय, हृषिता ने बास्केटबॉल, फुटबॉल और खो-खो भी खेला. उन्होंने उम्र मात्र 8 वर्ष की थीं जब गली‑कूची क्रिकेट शुरू की. 13 साल की उम्र में उन्होंने एलआरएस बंग्ला स्पोर्ट्स एकेडमी (पूर्व बंगाल कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्रा द्वारा संचालित) में क्रिकेट प्रशिक्षण आरंभ किया.

वर्ष 15 में उनकी चयन से पहली घरेलू टीम में प्रवेश हुआ; कोविड-19 लॉकडाउन के बाद, उन्होंने गोवा के खिलाफ डेब्यू मैच में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 2022 में भारत अंडर‑19 टीम के साथ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे में यात्रा की. जनवरी 2023 में इतिहास रचते हुए उन्होंने ICC अंडर‑19 महिला T20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन टीम में योगदान दिया.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement