scorecardresearch
 
Advertisement

हाओ यांगकी

हाओ यांगकी

हाओ यांगकी

हाओ यांगकी 

हाओ यांगकी (Hou Yanqi, Chinese Diplomat) चीन की एक राजनयिक हैं. वह 2018 से 2022 तक नेपाल में चीनी राजदूत के रूप में कार्यरत थीं (Hou Yanqi former Chinese Ambassador Nepal). वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य हैं (Hou Yanqi Member, Communist Party). हाओ 1996 से विदेश मंत्रालय में सेवारत रही हैं. राजदूत नियुक्त होने से पहले, वह दक्षिण एशियाई मामलों पर उप महानिदेशक थीं. वह पाकिस्तान में और लॉस एंजिल्स में चीनी महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत के रूप में भी कार्य किया है. चीन की सॉफ्ट पावर बढ़ाने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल के लिए हाओ यांगकी काफी चर्चा में रही थीं (Hou Yanqi Political Career).

हाओ काजन्म 1970 में चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन के किंगक्सू काउंटी में हुआ था (Hou Yanqi born). उन्होंने मेटर पेकिंग यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है. साथ ही, हाओ ने पेकिंग विश्वविद्यालय से उर्दू भाषा की पढ़ाई भी की हैं (Hou Yanqi Education).

हाओ शादीशुदा है (Hou Yanqi Married) और उनका एक बेटा है (Hou Yanqi Son).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement