scorecardresearch
 
Advertisement

हबीबपुर

हबीबपुर

हबीबपुर

हबीबपुर (Habibpur) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का एक प्रमुख गांव/ब्लॉक है, जो स्थानीय प्रशासन व सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों का केंद्र भी है. 2011 की जनगणना अनुसार, हबीबपुर की कुल आबादी लगभग 2,576 है जिनमें 1,276 पुरुष और 1,300 महिलाएं शामिल हैं. भारत के राष्ट्रीय औसत की तुलना में, यहां की लिटरेसी दर लगभग 59% है, जहां पुरुष साक्षरता लगभग 68% और महिला साक्षरता लगभग 51% रही.

हबीबपुर का भूगोल दो प्रकार के क्षेत्रों में बंटा हुआ है पूर्व में “बरिंद” क्षेत्र है, जहां जमीन तुलनात्मक रूप से ऊंची व कठोर मिट्टी वाली है; और पश्चिमी भाग “ताल” कहलाता है, जहां नदियों, नालों, तालाबों आदि के कारण भूमि समतल, नमी-पूर्ण और कभी-कभी बाढ़-प्रवण होती है. यह क्षेत्र उत्सर्जन, कृषि, छोटे-बड़े सार्वजनिक कार्यालय, पंचायत कार्यालय आदि का केंद्र भी है. हबीबपुर ब्लॉक मुख्यालय भी यहीं स्थित है.

हबीबपुर का सामाजिक-भौगोलिक ढांचा इसे पश्चिम बंगाल के ग्रामीण जीवन का सुदृढ़ उदाहरण बनाता है. यहां की जनसंख्या, साक्षरता दर व सामाजिक विविधता, गांव की विशेष पहचान है. इसके अलावा, भूस्खलन, बाढ़-प्रवण भूमि, सीमित संसाधन और शिक्षा सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे भी यहाँ की चुनौतियां हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement