गुलाबराव पाटिल, राजनेता
गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil), जिन्हें गुलाब भाऊ के नाम से जाना जाता है, शिवसेना के नेता हैं और जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र की 14वीं विधान सभा के सदस्य हैं (Shiv Sena MLA from Jalgaon Rural Assembly Constituency). 30 दिसंबर 2019 को, उन्हें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रीमंडल में जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया (Gulabrao Patil ministry). वह जलगांव जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. गुलाबराव अपने आक्रामक-उग्र भाषणों के लिए जाने जाते हैं. वह 1999 और 2004 में एरंडोल विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
5 जून 1966 को महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे गुलाबराव पाटिल 1999 में पहली बार महाराष्ट्र विधान सभा के लिए चुने गए. 2004 में, वह महाराष्ट्र विधान सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए. 2009 में, शिवसेना नें उन्हें अपना उप नेता चुना. पाटिल 2014 में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र विधान सभा में निर्वाचित हुए. उन्हें 2015 में महाराष्ट्र विधान मंडल के आश्वासन समिति का प्रमुख बनाया गया. 2016 से 2019 तक, वे महाराष्ट्र राज्य सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री के पद पर रहे. इसी अवधि के लिए वे परभणी जिले के संरक्षक मंत्री भी रहे. 2019 में, गुलाबराव महाराष्ट्र विधान सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए. बतौर विधायक यह उनका चौथा कार्यकाल है. इस बार उन्हें महाराष्ट्र राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया. 2020 में, वे जलगांव जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में नियुक्त हुए (Gulabrao Patil political career).