scorecardresearch
 
Advertisement

डॉ शंकर दयाल शर्मा

डॉ शंकर दयाल शर्मा

डॉ शंकर दयाल शर्मा

डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Dr Shankar Dayal Sharma) भारतीय राजनीति के उन दुर्लभ नेताओं में से एक रहे हैं, जिनकी पहचान उनकी विद्वत्ता, सादगी, शालीनता और संविधान के प्रति निष्ठा से होती है. वे भारत के 9वें राष्ट्रपति (1992–1997) रहे और अपने कार्यकाल में उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखा. उनका जीवन प्रेरणास्पद है, जिसमें देशभक्ति, न्यायप्रियता और सेवा का संदेश निहित है.

डॉ. शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. वे एक शिक्षित और सुसंस्कृत परिवार से आते थे. प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और हार्वर्ड लॉ स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त की. वे पीएच.डी., एलएल.एम. और बार-एट-लॉ की डिग्रियों से सम्मानित थे.

डॉ. शर्मा का झुकाव युवावस्था में ही राष्ट्रसेवा की ओर हो गया था. वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल हुए और "भारत छोड़ो आंदोलन" (1942) के दौरान जेल भी गए. उनका जीवन गांधीवादी मूल्यों से प्रेरित था और उन्होंने हमेशा अहिंसा, सत्य और सेवा के मार्ग का अनुसरण किया.

डॉ. शर्मा का राजनीतिक जीवन विविध और गौरवपूर्ण रहा. वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (1952–1956), केन्द्रीय मंत्री, पार्टी के अध्यक्ष, राज्यपाल, उप राष्ट्रपति और अंततः राष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे और 1972-74 तक पार्टी के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने पंजाब, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. वे 1987 में भारत के उप राष्ट्रपति बने और फिर 1992 में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए.

डॉ. शर्मा एक प्रखर वक्ता और विद्वान लेखक भी थे. वे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत भाषा के जानकार थे. उन्होंने अनेक साहित्यिक और कानूनी लेख लिखे. वे शिक्षाविदों और छात्रों के प्रिय वक्ता थे और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डॉ. शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए देश-विदेश में कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए. वे भारतीय राजनीति में शालीनता और गरिमा के प्रतीक माने जाते हैं.

उनका निधन 26 दिसंबर 1999 को हुआ.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement