scorecardresearch
 
Advertisement

ढ़लाई

ढ़लाई

ढ़लाई

ढ़लाई (Dhalai) त्रिपुरा राज्य का एक प्रशासनिक जिला है (District of Tripura). जिला मुख्यालय अंबासा (Ambassa) में है. 2011 तक यह त्रिपुरा का सबसे कम आबादी वाला सबसे बड़ा जिला है. यह मुख्य रूप से अथरमुरा रेंज और सखन रेंज, दो पहाड़ियों के बीच स्थित है. जिले की 70 फीसदी से अधिक क्षेत्र पहाड़ी और जंगल से घिरे हैं. अंबासा राज्य की राजधानी अगरतला से लगभग 85 किमी दूर है. जिला उत्तरी और दक्षिणी तरफ बांग्लादेश से घिरा हुआ है (Dhalai Location).

यहां ज्यादातर लहरदार और छोटी जल धारा, नदियां और उपजाऊ घाटियां हैं. ढ़लाई से निकलने वाली प्रमुख नदियां, ढ़लाई, खोवाई, गोमती और मनु हैं (Dhalai Rivers). प्रमुख पहाड़ियां अथरामुरा, लोंगथराई, कालाझारी और सखान का हिस्सा हैं. यह जिला भारत के भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है. यहां गर्मियों और बरसात के मौसम में भूस्खलन, आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना रहता है (Dhalai Seismic Zone 5).
 

जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और पांच विधानसभा क्षेत्र है (Dhalai Contuencies). जिल का कुल क्षेत्रफल 2,312 वर्ग किमी है (Dhalai Area). 2011 की जनगणना के अनुसार ढ़लाई जिले की जनसंख्या 378,230 है (Dhalai Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 157 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Dhalai Density). धलाई का लिंगानुपात प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 945 महिलाओं का है और साक्षरता दर 86.82 प्रतिशत है (Dhalai Literacy). जिले 41.57 फीसदी आबादी कोकबोरोक भाषा बोलती है और 35.08 फीसदी बंगाली बोलती है (Dhalai Languages).

जिले में स्थित प्रमुख स्थानों में लोंगथराई मंदिर, कमलेश्वरी मंदिर, नारकेल कुंजा (द्वीप), डंबूर झील और सायका फॉल्स शामिल है (Dhalai Tourism).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement